PATNA : बिहार में यदि आपके घर में स्मार्ट मीटर से बिजली आती है और आपने इसे रिचार्ज नहीं किया है तो आपकी बिजली जा सकती हैं। इसको लेकर सूचना जारी कर दिया गया है।
दरअसल,बिहार में बिजली कंपनी का 10 दिनों से खराब चल रहा स्मार्ट मीटर ऐप का सर्व ठीक हो गया है। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप पर अब रिचार्ज की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। लिहाजा अब स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता इस ऐप के जरिए रिचार्ज करने के साथ ही अपनी बिजली खपत के बैलेंस को भी देख सकते हैं।
वहीं, रिचार्ज खत्म होने के बाद जिन बिजली उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में चला गया है, कंपनी ने उनसे तुरंत रिचार्ज करने की अपील की है। रिचार्ज नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन सोमवार से काटा जाएगा।
मालूम हो कि उत्तर और दक्षिण बिहार बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के 'बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप' में बीते 28 अक्टूबर से तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बैलेंस नहीं देख पा रहे थे और ना ही ऐप के जरिए रिचार्ज कर पा रहे थे।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रिचार्ज माध्यमों की व्यवस्था की। उपभोक्ताओं के लिए सुविधा ऐप और वेबसाइट www. sbpdcl. co. in / www.nbpdcl. co. in एवं बिजली विभाग के अधिकृत काउंटर के माध्यम से अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज की सुविधा दी गई थी। तकनीकी समस्या के समाधान तक किसी भी उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बैलेंस समाप्त होने पर भी बाधित नहीं की जा रही थी।
इधर, स्मार्ट मीटर का सर्वर ठीक हो चुका है। जिन उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में जा चुका है उनकी बिजली रविवार तक छुट्टी होने के कारण नहीं कटेगी। सोमवार से बैलेंस में माइनस में जाने वाले वाले उपभोक्ताओं की बिजली कट सकती है।
बिजली कंपनी ने वैसे उपभोक्ताओं को सहूलियत भी दी है, जिनका बैलेंस 50 हजार से अधिक हो जाएगा वो एक बार में जमा नहीं कर पाएंगे तो किस्त में जमा कर सकेंगे। विद्युत कार्यपालक अभियंता को इसके लिए स्वीकृत किया गया है।