Republic Day 2025: पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Corrupt Officers Of Bihar: धनकुबेर DEO 'प्रवीण' से भी बड़ी पांच मछली ! डीईओ रहते सभी के अकूत संपत्ति बनाने की खबर...अब छुपाने में जुटे Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा REPUBLIC DAY 2025 : पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को सरकार क्या सुविधाएं देती है, जानिए इनाम में पैसे भी मिलते हैं या नहीं? Bihar Police: नई तकनीक के 'वायरलेस' से लैस होगी बिहार पुलिस, PHQ ने लिया यह निर्णय...खरीद के लिए राशि जारी
14-Aug-2023 06:58 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले अपराधियों ने 14 अगस्त को सीवान और हाजीपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अब ताजा मामला सहरसा से निकलकर सामने आ रहा है। जहां हथियार से लैस नकाबपोश दो अपराधियों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी को निशाना बनाया है। अपराधियों ने इनसे 8 लाख 61 हजार रूपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये।
लूट की यह वारदात सहरसा के पूरब बाजार स्थित देव मार्केट के पास हुई। जहां दिनदहाड़े हथियार से लैस दो अपराधियों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट के कर्मी खगड़िया जिले के खरेता चौथम निवासी राजकुमार पासवान से आठ लाख 61 हजार 62 रुपए लूट लिया। लूट की इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने सदर थाना पुलिस को खुली चुनौती दी।
पीड़ित राजकुमार पासवान ने बताया कि वह छह पार्टी से पैसा लेकर पूरब बाजार की तरफ से बाईक से इसे जमा करने डीबी रोड स्थित पीएनबी बैंक जा रहा था तभी देव मार्केट के पास पैदल आए दो नकाबपोश अपराधियों ने बाईक को पैर से ठोकर मारकर गिरा दिया और कनपटी में हथियार सटाकर गाली गलौज करने लगा। इस दौरान बैग में रखे पैसे लूटकर एमएलटी कॉलेज की तरफ भाग निकला।
पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार को सबसे पहले दौरमा स्थित इंस्टा कार्ड कुरियर से एक लाख 58 हजार 90 रुपए, हकपड़ा स्थित अमेजन कुरियर से तीन लाख 46 हजार 289 रूपये, गंगजला चौक स्थित रिलायंस नेपोन से 72 हजार 420 रुपए, गांगजला चौक स्थित आदित्य बिरला से 22 हजार 950 रुपए, गांधी पथ स्थित जियो ऑफिस से 13 हजार 591 रुपए, पूरब बाजार स्थित इंडसइंड फाइनेंस से दो लाख 47 हजार 722 रुपए लिया था। जिसे बैंक में जमा करना था।
पीड़ित ने बताया कि उसके साथ पूर्व में वर्ष 2020 में गंगजला चौक के समीप लूट की घटना हुई थी। अपराधियों ने एक लाख 77 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर मामला भी दर्ज कराया गया था। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सदर थाना के पुअनि ब्रजेश चौहान, अजित कुमार दल बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जाँच के बाद ही घटना के संदर्भ में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।