थाने में दलाल के साथ शराब पार्टी, भारी पियक्कड़ निकले पुलिसवाले, 12 बोतल पी गए ASI और मुंशी

थाने में दलाल के साथ शराब पार्टी, भारी पियक्कड़ निकले पुलिसवाले, 12 बोतल पी गए ASI और मुंशी

SAHARSA : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है, शायद थाना को छोड़कर. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सहरसा पुलिस का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें थाने के अंदर दलाल के साथ ASI और मुंशी शराब पार्टी मना रहे हैं. पुलिस वालों को ही शराबबंदी कानून की रखवाली का जिम्मा दिया गया है. लेकिन पहले से शराब बेचवाने का आरोप झेल रही बिहार पुलिस अब वर्दी की आड़ में कानून की सारी हदें पार कर रही है. जो वीडियो सामने आया है. उसमें वर्दीवालों ने पुलिस को बदनाम कर के रख दिया.


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  हो रहा यह वीडियो दावा किया जा रहा है कि सहरसा पुलिस का है. यह वीडियो बसनही पुलिस थाने में शूट किया गया है. इस वीडियो में तथाकथित दलालों के साथ थाने के एएसआई और मुंशी शराब पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. चखने के साथ शराब का मजा ले रहे पुलिसवाले खुलेआम कानून का माखौल उड़ा रहे हैं. इससे साफ लगता है कि वर्दी वाले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को चकनाचूर करने पर तूले हुए हैं. 


इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बसनही थाने में पदस्थापित ASI अशोक राम थाना के अंदर मुंशी कन्हैया कुमार और कुछ तथाकथित दलालों के साथ शराब के पैग लगा रहे हैं. इतना ही नहीं, पार्टी के बाद शराब की दर्जनों खाली बोतलें थाना परिसर फेंकी हुई दिखाई दे रही हैं. इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बसनही थाने के जमादार को किन्ही साहब का डर नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक शराब बंदी कानून के नाम पर इसी जमादार अशोक राम ने कई को जेल भेजा है. बहरहाल,  वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला सामने आने के बाद सहरसा एसपी राकेश कुमार ने दोषी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है.