SAHARSA CRIME: हथियार के साथ स्कॉर्पियों सवार 7 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे

SAHARSA CRIME: हथियार के साथ स्कॉर्पियों सवार 7 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे

SAHARSA: किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा स्कॉर्पियों से जा रहे 7 अपराधियों को सहरसा पुलिस ने पकड़ा है। सघन वाहन जांच के दौरान इन अपराधियों को दिवारी मंदिर के पास से दबोचा गया है। ये लोग तेज रफ्तार में स्कॉर्पियों चला रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ये लोग वहां से भागने लगे जिन्हें खदेड़कर पुलिस ने दबोचा। इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। 


सहरसा के सोनवर्षा कचहरी ओ०पी० पुलिस ने विशेष गश्ती के दौरान दिवारी मंदिर के पास वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान एक बेलगाम स्कार्पियों को पुलिस ने रूकने का ईशारा किया तो स्कॉर्पियो सवार ने भागने का प्रयास किया। उक्त स्कापियों को पुलिस टीम ने रोका तब गाड़ी पर बैठे युवक उतरकर भागने की कोशिश करने लगे। 


पुलिस ने स्कॉर्पियों सवार 8 युवकों को पकड़ा लेकिन 2 किसी तरह भागने में सफल हो गये। पकड़े गये युवको ने अपना नाम मो0 जेद अली, मो0 आजाद, अनवर अली, सुशील यादव, करण गोस्वामी और मो० अब्दुल बताया। स्कार्पियों की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का मोबाईल खंगाला गया तब एक युवक का देशी पिस्टल के साथ फोटो मोबाइल में मिला। 


गिरफ्तार अपराधकर्मियों की निशानदेहीं पर निक्कू कुमार को उसके घर से देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।