Patna: सहारा में उपभोक्ताओं के फंसे लाखों करोड़ों रुपये अब जल्द ही मिलने की संभावना है। दरअसल, सहारा केस को लेकर पटना हाई कोर्ट गुरुवार को सुनवाई कर सकता है। कंपनी पर कई लोगों ने विश्वास किया था। अलग-अलग स्कीम पर निवेश के नाम पर उपभोक्ताओं ने लाखों करोड़ों रुपये जमा किए थे। लेकिन ये पैसे अब तक सहारा के पास ही फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा बुधवार को ही पटना पहुंच चुके थे। पिछले 27 अप्रैल को ही पटना हाईकोर्ट ने सुब्रत राय सहारा को 11 मई को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा था, लेकिन किसी कारणवश इस मामले की सुनवाई टाल दी गई। अब कयास लगाये जा रहे हैं कि गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई हो सकती है।
गौरतलब है कि न्यायधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने सहारा समूह को 27 अप्रैल तक का समय दिया था। कंपनी से पूछा गया कि लोगों का पैसा कब तक वापस किया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने लाखों उपभोक्ताओं से अलग अलग स्कीम बताकर निवेश के नाम पर पैसा जमा करवाए थे। जब समय पूरा हुआ तो उपभोक्ताओं को उनके पैसे नहीं मिले। इसके बाद 2,000 से अधिक लोगों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई थी। तब से मामला फंसा हुआ है, जिसको लेकर 12 मई को सुनवाई होने की उम्मीद है।
बता दें कि 27 अप्रैल से पहले इस केस को लेकर सुनवाई हुई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने सहारा समूह को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द इस बात का जवाब दें कि सहारा में फंसे जनता के पैसे कब तक लौटाया जाएगा। कई साल बीत जाने के बाद भी लोगों को उनके पैसे अब तक नहीं मिल पाए हैं। अब गुरुवार को पटना हाई कोर्ट इस मामले को लेकर सुनवाई करने वाला है, जिसके बाद जल्द ही लोगों को उनके रुपये लौटाये जा सकते हैं।