1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Aug 2020 12:40:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: रैकिंग में देश के सबसे गंदा शहर पटना के आने के बाद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को घेरा है. पूछा कि है पटना का बुरा हाल करने में किसका हाथ है. कही इसका भी दोष आप आरजेडी और लालू प्रसाद को देंगे.
लालू ने नीतीश-सुशील को घेरा
आरजेडी सुप्रीम प्रसाद ने सफाई के मामले में पटना के सबसे नीचे आने पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशी कुमार मोदी को घेरा. लालू ने अपने अंदाज में कहा कि'' का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी. इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को??''
तेजस्वी ने दिया बधाई
तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा, फिसड्डी आने पर नीतीश कुमार को बधाई दे डाली. तेजस्वी ने कहा कि देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई. चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया. बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की नई रैंकिंग में पटना 47वें पायदान पर है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले साफ़ शहरों की नेशनल इंडेक्स में पटना को 47वां स्थान मिला है. जो कि सूची में सबसे अंतिम पायदान पर है. यानी कि पटना स्वच्छता के मामले में सबसे फिसड्डी शहर है. हर 3 महीने के बाद जारी होने वाले इस रैंकिंग के अंदर मध्य प्रदेश का इंदौर शहर टॉप पर है.