मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार Bihar News: प्रधान सचिव 'नर्मदेश्वर लाल' बने SC-ST कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष...लोगों ने दी बधाई, दो उपाध्यक्ष व एक महासचिव का भी हुआ चयन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Nov 2023 05:37:34 PM IST
- फ़ोटो
SHEOHAR: शिवहर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। गुस्साएं परिजनों ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया। इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल मचाया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी।
मृतका की पहचान सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र स्थित परमानरपुर निवासी सूरज राय की 24 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है। जिनकी मौत प्रसव के दौरान सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में हो गई। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतिका पूजा देवी अपनी बहन के घर शिवहर के पिपराही प्रखंड क्षेत्र के कमरौली आई हुई थी। इससे पहले भी मृतका के दो बच्चों का नुक़सान हो गया था।
मृतका के परिजनों ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में महिला और उसके नवजात की मौत पर हंगामा किया। नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार, सीओ अजय श्रीवास्तव भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को समझा-बुझाकर शांत करवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
इधर परिजनों का कहना था कि समय पर इलाज नहीं करने के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। महिला चिकित्सक डॉक्टर जोहर जाबिर ने बताया कि महिला का इलाज करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया था। ऑपरेशन के लिए ओटीपी तैयार कर ली गई थी। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बता दें कि इससे पहले रामपुर केशो की एक महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। उस समय भी मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा था। तब मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया था और आज एक बार फिर मरीज की मौत के बाद लोगों ने हंगामा मचाया।
शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट