सदन में विधायकों के फ़ोन लाने पर लगी रोक, विस अध्यक्ष ने कहा - कार्यवाही में पहुंचती है बाधा, टेबल- कुर्सी तोड़ने पर होगी कार्रवाई

सदन में विधायकों के फ़ोन लाने पर लगी रोक, विस अध्यक्ष ने कहा - कार्यवाही में पहुंचती है बाधा, टेबल- कुर्सी तोड़ने पर होगी कार्रवाई

PATNA : भोजन अवकाश के बाद बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई। बैठक शुरू करते हैं विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी चेतावनी दे डाली है। विस अध्यक्ष ने कहा है कि - सदन के अंदर कोई भी सदस्य मोबाइल फोन लेकर नहीं आएंगे इससे सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचती है। सदन की कार्यवाही का फोटो वीडियो बनाया जाता है यह उचित नहीं है फोन लेकर कोई भी नहीं आएंगे। 


इसके साथ ही साथ उन्होंने टेबल कुर्सी तोड़ने पर भी किताबें देते हुए कहा कि जो भी विधायक इस तरह का काम करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को भी सलाह देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तरफ से और संसदीय शब्दों का प्रयोग करना शोभा नहीं देता है। जिसके बाद बीजेपी के विधायक फिर से हंगामा करने लगे और वेल में पहुंचकर भाजपा के विधायक इसका विरोध करना शुरू कर दिए। जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 


मालूम हो कि, आज विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। इस दौरान भाजपा सदस्य तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग करने लगे। तेजस्वी का नाम नौकरी के बदले जमीन घोटाले को दाखिल किए गए आरोप पत्र में है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर दिया है। हालांकि, हंगामे के बीच भी विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने हंगामे के बीच कार्यवाही चलाने की कोशिश की, लेकिन 10 मिनट से भी कम समय में सदन स्थगित करना और उसके बाद भी जब सदन शुरू हुआ तो भाजपा ने हंगामा जारी रखा तो फिर विस अध्यक्ष ने कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दिया।