PATNA : बिहार विधानसभा में शराबबंदी कानून पर चर्चा के लिए विपक्ष का आज जबरदस्त हंगामा जारी रहा. हंगामे के बीच प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही जारी रही, इस दौरान आरजेडी के विधायक लगातार यह मांग करते रहे कि सदन में शराबबंदी को लेकर चर्चा कराई जाए. अध्यक्ष ने जब प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही जारी रखी तो आरजेडी के विधायक वेल में आ गए उनके तरफ से लगातार शोर शराबा और नारेबाजी की जाती.
इधर आरजेडी के विधायक रिपोर्टर टेबल के आसपास मौजूद रहे. वेल में मौजूद आरजेडी के विधायकों ने जब रिपोर्ट टेबल को हाथ लगाया तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा गुस्सा गए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रिपोर्टर्स टेबल को हाथ लगाया तो ठीक नहीं होगा. आरजेडी विधायकों पर नाराज स्पीकर ने कहा कि मौसम अब पहले वाला नहीं है, अगर इस तरह का कोई काम की याद तो वह सदन से बाहर निकलवा देंगे.
विधानसभा अध्यक्ष के कड़े तेवर देखकर आरजेडी के विधायक रिपोर्टर्स के वेल में नारेबाजी तो करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने रिपोर्टर्स टेबल को हाथ नहीं लगाया. विधानसभा में हंगामे के दौरान रिपोर्टर्स टेबल को जोर-जोर से पीटते विपक्ष के विधायक नजर आएं. लेकिन आज विधानसभा अध्यक्ष के कड़े तेवर में विपक्षी विधायकों को ऐसा नहीं करने की इजाजत नहीं दी.