1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Feb 2021 01:16:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अक्सर तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है. सत्ता पक्ष और विपक्ष का टकराव आसन के लिए भी बड़ी चुनौती बना रहता है लेकिन आज बिहार विधान परिषद में मंत्री विजेंद्र यादव के अंदाज ने विपक्षी सदस्यों को भी हंसने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान जवाब देते हुए मंत्री विजेंद्र यादव बार-बार यह कहते रहे कि वह पोल खोल देंगे. मंत्री जी का यह अंदाज विपक्षी सदस्यों को बड़ा दिलचस्प लग रहा था.
आरजेडी के विधान पार्षद और वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे जब पूरक प्रश्न करने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने मंत्री विजेंद्र यादव को साइक्लोजिकल ट्रीटमेंट देने वाला मंत्री करार दिया. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि विजेंद्र यादव जिस तरह से जवाब देते हैं वह किसी साइक्लोजिकल ट्रीटमेंट से कम नहीं है. सदन के सदस्यों को अपने अंदाज में जवाब देने वाले मंत्री जी मुझे भी साइक्लोजिकल ट्रीटमेंट देने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्वे का इतना कहना था कि सदन में सभी सदस्य मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
सदन में खरा खरा जवाब देने के लिए जाने वाले जाने वाले मंत्री विजेंद्र यादव के इस अंदाज पर विपक्षी सदस्य हंसते रहे और रामचंद्र पूर्वे ने जिस तरह उन्हें साइक्लोजिकल ट्रीटमेंट देने वाला मंत्री बताया, उसके बाद सदन का मिजाज काफी हद तक हल्का हो गया.