ब्रेकिंग न्यूज़

तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किन्हें कहां मिला आवास देखिये पूरी लिस्ट? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई

सदन के अंदर इशारों -इशारों में हो गई नीतीश-तेजस्वी में बातचीत, बगल में बैठकर देखते रहे गए BJP के दोनों उपमुख्यमंत्री

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Nov 2024 11:52:04 AM IST

सदन के अंदर इशारों -इशारों में हो गई नीतीश-तेजस्वी में बातचीत, बगल में बैठकर देखते रहे गए BJP के दोनों उपमुख्यमंत्री

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद एक बड़ा ही अनोखा वाकया देखने को मिला जब सदन के अंदर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों इशारों में तेजस्वी से बातचीत कर ली। इसके बाद तस्वीर ने भी इशारों में ही उनके सवालों का जवाब ही दे दिया। जबकि बगल में बैठे भाजपा के नेता दोनों उपमुख्यमंत्री को कोई भनक तक नहीं लगी।


दरअसल, बिहार विधानसभा पर पहले हाफ में प्रश्न उत्तर काल चल रहा था इस दौरान विपक्ष की तरफ से जल संसाधन विभाग से जुड़ा हुआ एक सवाल किया गया। उसके बाद इसके जवाब के लिए मंत्री खड़े हुए उससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खड़े हो गए और कुछ सवाल किया। लेकिन इससे ठीक पहले बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष यादव को इशारा कर सवाल किया और तेजस्वी यादव नहीं भी इशारों में ही उनके सवालों का जवाब भी दे दिया।


बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से तबीयत ठीक होने से जुड़ा सवाल पूछा इसके बाद फिर भी तेजस्वी ने इशारों में कह दिया कि सब कुछ ठीक है आप अपना ख्याल रखिए। यह सब बातें इसलिए हुआ क्यूंकि तेजस्वी यादव आज बंडी  पहने सदन पहुंचे थे। अमूनन तेजस्वी बिना बंडी पहनकर सदन आते है।ऐसे में इशारों-इशारों में बातचीत हुई।


बता दें कि यह पूरा वाकया उस समय हुआ जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश की एक पुरानी इच्छा बताकर ग्रामीण कार्य विभाग को घेरा। सदन में ग्रामीण सड़कों के निर्माण और मरम्मती से जुड़े सवाल पर विभाग के मंत्री अशोक चौधरी जवाब दे रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी  ने बीच में टोकते हुए कहा कि जब वे (राजद) सरकार का हिस्सा थे तब  ग्रामीण कार्य विभाग के वही मंत्री थे। उस समय सीएम नीतीश ने अपनी इच्छा जाहिर की थी सड़क निर्माण और मरम्मती के काम ठेकेदारों से ना कराकर विभाग उसे खुद करे। तेजस्वी ने कहा कि क्या सरकार इसे लागू करेगी।