PATNA : अपने चाचा पशुपति पारस से लेकर नीतीश को जवाब देने चिराग पासवान सड़क पर उतरेंगे. अगले सप्ताह चिराग पासवान बिहार में यात्रा पर निकलेंगे. इसकी रूपरेखा तय करने औऱ पारस खेमे को जवाब देने के लिए चिराग ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक फिर से बुला ली है. रविवार यानि 20 जून को लोजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है.
चिराग पासवान द्वारा जारी पत्र के मुताबिक दिल्ली के 12 जनपथ स्थित आवास में दिन के साढे 11 बजे से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है. ये बैठक वर्चुअल नहीं होगी. यानि बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून को भी चिराग पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की थी जिसमें पशुपति पारस समेत उनके साथ गये सभी सांसदों को पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया था.
पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान कानूनी लड़ाई की तैयारी में लगे हैं. दरअसल आज पशुपति पारस गुट ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कर पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया. चिराग ने इससे पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग की थी. कानूनी तौर पर वर्चुअल मीटिंग को मान्यता मिलने पर शक है. लिहाजा फिर से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी जिसमें सभी सदस्य सदेह मौजूद रहेंगे. बैठक में जरूरी प्रस्ताव पारित कर सभी सदस्यों के हस्ताक्षर लिये जायेंगे.
यात्रा पर निकलेंगे चिराग
लोजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान अपने चाचा के साथ साथ नीतीश कुमार को चुनौती देने के लिए सड़क पर उतरेंगे. अगले सप्ताह वे बिहार से अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे. लोजपा नेताओं के मुताबिक यात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. वे सीधे पशुपति पारस को उनके क्षेत्र से चुनौती देंगे.