साइकिल से निकले तेजस्वी और तेज, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध

साइकिल से निकले तेजस्वी और तेज, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही है वृद्धि के खिलाफ  प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए हैं. तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर आवास से अपना विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की है.  तेजस्वी यादव के साथ ही साथ प्रदर्शन में तेजप्रताप यादव और  आरजेडी के अन्य नेता साइकिल चला कर अपना विरोध जता रहे हैं. 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जबतक  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं आएगी तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही है वृद्धि से आमलोगों से लेकर कारोबारी तक प्रभाव पड़ रहा है. 

बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ तेजस्वी यादव ने मोर्चा खोल रखा है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में भी मुद्दा बनाना चाहते हैं. जिसे लेकर वे आज प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए हैं.  इसके पहले तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी आक्रामक तेवर अपनाते हुए केंद्र सरकार को घेरा था.