सड़क पर कचरा फेंकने वाले हो जाएं सावधान, जान लीजिये नगर निगम का प्लान

सड़क पर कचरा फेंकने वाले हो जाएं सावधान, जान लीजिये नगर निगम का प्लान

PATNA : राजधानी पटना की सड़कों पर कचरा फेंकने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। ऐसा करने वालों के लिए अब एक प्लान तैयार किया गया है, जिसके बाद उन्हें भारी फ़ज़ीहत झेलनी पड़ेगी। कचरा मुक्त प्वाइंट पर बोर्ड लगाकर इन लोगों का नाम सार्वजनिक किया जाएगा। खुले में कचरा फेंकने वाले लोगों, घरों, दुकानों और संस्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। पटना नगर निगम कल यानी शनिवार से बोर्ड लगाना शुरू कर देगा। 



सभी कचरा मुक्त प्वाइंट पर पटना नगर निगम की ओर से ब्लैक बोर्ड लगाया जा रहा है। कल यानी शनिवार से सभी जीबीपी पॉइंट पर ब्लैक बोर्ड लगने शुरू हो जाएंगे। इन ब्लैक बोर्ड पर ऐसे लोगों के नाम लिखे जाएंगे जो खुले में कचरा फेंकते हैं, चाहे वह घरों के लोग हों, कोई दुकानदार हो या कोई संस्थान ही क्यों न हो।  पटना नगर निगम की टीम उन्हें माला पहनाकर सम्मानित करेगी। मिशन 26 जनवरी के लिए नगर प्रबंधक, जोनल एवं वार्ड स्तर पर टीम बनाई गई है। इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर भी इन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन किया गया है। 26 जनवरी को इस प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।



पटना नगर निगम द्वारा सभी 75 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए चार तारीख भी निर्धारित किए गए हैं। कुल 19 जोन में बंटे वार्डों के अनुसार सभी वार्डों को कवर किया जाएगा। ये जागरूकता कार्यक्रम 5 दिसंबर से शुरू होकर लगातार चलाया जाएगा।