DESK : कोरोना संकट के इस दौर में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो मन को झकझोर दे रहा है. नाते-रिश्तों से लेकर सरकारी व्यवस्था की तरफ से दिखाए जा रहे मामले इंसान को तोड़ रहा है.
ताजा मामला बेंगलुरु से सामने आया है. दरअसल बेंगलुरु में शुक्रवार को 64 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की सड़क पर गिरकर मौत हो गई और तीन घंटे तक डेडबॉडी सड़क पर ही पड़ी रही.
मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया तो उन्होंने अपने घर से थोड़ी से दूर एंबुलेंस मंगाई थी. क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि कोरोना पॉजिटिव जानकर उनके पड़ोसी पैनिक हों. अस्पताल को फोन किया गया था. लेकिन वो बीच रास्ते में ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी अस्पताल को दी पर तीन घंटे बाद एंबुलेंस आई. तीन घंटे तक कोरोना पॉजिटिव शख्स की डेडबॉडी सड़क पर पड़ी रही.
वहीं इस मामले को लेकर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके ने कहा कि दरअसल एंबुलेंस पहुंचने में देर कम्यूनिकेशन फेलियर की वजह से हुई. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.