1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Mar 2021 02:48:07 PM IST
- फ़ोटो
DESK:- बड़ी खबर आगरा से आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास की है। जहां हाइवे के किनारे खड़ी टवेरा से अनियंत्रित स्विफ्ट कार जा टकराई। इस हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मृतकों की पहचान कानपुर के आमोर निवासी 20 वर्षीय अक्षय, कौशाम्बी के देवीगंज निवासी 55 साल के अशोक और फतेहपुर के खागा के रहने वाले 28 साल के अमन के रूप में हुई है। घायलों में आमोर के ही अनिल, रवि, सोनू और संदीप शामिल है। घटना की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।