1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 09 Jul 2024 05:18:26 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार में शराबबंदी के बाद गांजा, स्मैक, अफीम जैसे नशे का प्रचलन काफी बढ़ गया है। आए दिन नशे के कारोबारी पकड़े भी जाते हैं लेकिन बावजूद इसके ये अपनी आदतों से बाज नहीं आते। बेखौफ होकर तस्कर नशे का कारोबार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई की है।
सड़क किनारे खड़ी लावारिस हालत में बेलोरो को जब्त किया गया है। बोलेरो की तलाशी ली गयी तब उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि समस्तीपुर की ओर से गांजे की एक खेप बेगूसराय लाई जा रही है।
इसी सूचना के आधार पर उन्होंने सभी थानों को अलर्ट किया और छापेमारी की। लेकिन पुलिस की सक्रियता देखकर तस्कर भागने में सफल रहा और गाड़ी को लावारिस हालत में सड़क पर खड़ा कर दिया। पुलिस ने जब बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें से गांजा की खेप बरामद किया गया। गाड़ी में मिले कागजातों के आधार पर पुलिस तस्करों की पहचान करने में जुटी है।