सड़क किनारे कार खड़ी कर फुटपाथ पर नाश्ता करने गया था ऑनर, शीशा तोड़कर बदमाशों ने निकाले 10 लाख कैश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Apr 2023 10:31:05 PM IST

सड़क किनारे कार खड़ी कर फुटपाथ पर नाश्ता करने गया था ऑनर, शीशा तोड़कर बदमाशों ने निकाले 10 लाख कैश

- फ़ोटो

PATNA:  राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये है। ऐसा लगता है कि इन्हें पुलिस का डर नहीं है। पटना के व्यावसायिक व भीड़ भाड़ वाला इलाका माने जाने वाले एक्जीविशन रोड में दिनदहाड़े एक कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने दस लाख रूपये निकाल लिये और मौके से फरार हो गये। इस घटना की जानकारी किसी को नहीं हो पाई। गाड़ी का ऑनर कार को सड़क के किनारे लगाकर फुटपाथ पर नाश्ता करने गये थे।  


बैंक से कैश निकालने के बाद सड़क के किनारे कार खड़ी कर ऑनर नास्ता करने चले गये और जब गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि कार में रखे 10 लाख रुपये गायब है। जिसे देख ऑनर हक्का बक्का रह गया। बदमाशों ने केमिकल लगाकर कार के शीशे तो तोड़ा था। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीविशन रोड की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने घटना का जायजा लिया। 


उन्होंने बताया कि आशियाना दीघा रोड स्थित स्टेट बैंक से कारोबारी अभिमन्यु कुमार दस लाख रुपये की निकासी की थी। जिसके बाद वे एक्जीविशन रोड स्थित यस बैंक से दो लाख और निकालने पहुंचे थे। तभी उन्हें भूख लग गयी और वे गाड़ी साइड में लगाकर फुटपाथ पर नाश्ता करने लगे। 


नाश्ता करने के दौरान कुछ बदमाशों ने कार के शीशे पर कैमिकल लगाया और शीशा तोड़कर गाड़ी के अंदर रखे दस लाख रुपये निकाल लिये और नौ दो ग्यारह हो गये। भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मामले की छानबीन की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है।