सड़क किनारे बाइक लगा मोबाइल पर कर रहे थे बात, अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से हुई बिजली विभाग के JE की मौत

सड़क किनारे बाइक लगा मोबाइल पर कर रहे थे बात, अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से हुई बिजली विभाग के JE की मौत

DESK: बगहा के रतनमाला मोड़ के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक बोलेरो ने बाइक सवार को रौंद डाला जिससे घटनास्थल पर ही बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत हो गयी। मृतक विकास कुमार चौतरवा पावर ग्रिड में तैनात थे। 


बताया जाता है कि बगहा विद्युत प्रमंडल कार्यालय से चौतरवा पावर ग्रिड की ओर जा रहे थे। इस दौरान विकास रतनमाला मोड़ के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर फोन पर बात करने लगा तभी सामने से आ रही एक बेलगाम बोलेरो ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही जूनियर इंजीनियर की मौत हो गयी। घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 


इस घटना की जानकारी मिलती ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बोलेरो के मालिक की खोजबीन जारी है। 


इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित बिजली विभाग के तमाम कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमेश प्रसाद ने बताया कि कनीय अभियंता विकास कुमार कटिहार जिला के आनंदपुर गांव के रहने वाले थे। बगहा के नईपुर इलाके में किराए के घर में परिवार के साथ रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


वही जहानाबाद में भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जहां पटना से कार सवार पांच लोग बारात से अपने गांव भवनपुर लौट रहे थे तभी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर मोड़ के पास ड्राइवर को निंद आ गयी और कार पेड़ से जा टकराई। इस घटना में एक की  मौत हो गयी जब कि 3 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनोज सिंह के रूप में हुई है। वही डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को पीएमसीएच रेफर किया है। इस घटना के मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। सभी कार सवार गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के भबनपुर  गांव के निवासी बताए जा रहे हैं इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।