जाम में फंसे पप्पू यादव, आक्रोशित लोगों ने रोकी गाड़ी

जाम में फंसे पप्पू यादव, आक्रोशित लोगों ने रोकी गाड़ी

PATNA : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को सड़क जाम का सामना करना पड़ा. मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में सभा संबोधित कर वापस पटना लौटने के दौरान पप्पू यादव को परेशानी झेलनी पड़ी. सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस रास्ते से गुजरने के दौरान जाप संरक्षक फंस गए.


मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी इलाके में एनएच 57 पर पिरौंछा गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान पिरौंछा गांव के रहने वाले लालू यादव के बेटे अनरजीत कुमार के रूप में की गई. घटना के बाद मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. इस जाम में आप संरक्षक पप्पू यादव भी फंस गए. पप्पू यादव ने लोगों को काफी समझाया. उन्होंने पार्टी की ओर से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की मदद भी की. 


पप्पू यादव ने बताया कि पार्टी की ओर से मदद करने के अलावा उन्होंने स्थानीय प्रशासन से सरकार कि ओर से 4 लाख रुपये के रूप में मिलने वाली मदद राशि देने की भी मांग की. उन्होंने युवक की मौत पर दुःख जताया.