SAMASTIPUR: बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद भारी बवाल हुआ है। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन में जमकर तोड़फोड़ की है। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोग आक्रोशित हो गए और जिस ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई उसे आग के हवाले कर दिया है।
दरअसल, दलसिंहसराय में गिट्टी लदे ट्रक के पलटने से ट्रक के नीचे दबकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मृतक बेगूसराय जिला के समसीपुर दियारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना कपना पड़ा है। गुस्साए लोगों ने डायल 112 की गाड़ी पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की है। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है।
मौके पर काफी तनाव बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। लोगों ने शव के साथ एनएच-28 जाम को जाम कर रखा था। इसी बीच पुलिस से उनकी भिड़ंत हो गई। पुलिस की लाठीचार्ज से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा और जिस ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई उस ट्रक में आग लगा दी है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। पुलिस हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर जिले के बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।