1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jun 2023 07:18:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के बख्तियारपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
ऋतुराज सिन्हा ने इस घटना को काफी दुखद बताया है और शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए।
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर बख्तियारपुर के लखनपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक अचानक एक ई रिक्शा पर पलट गया था। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस हादसे में घायल हुए चार लोगों को इलाज फिलहाल पटना में चल रहा है।