सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस कर रही है जांच

सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस कर रही है जांच

VAISHALI : बिहार के वैशाली में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है। यहां पातेपुर थाना क्षेत्र के गरहा मैं तेज रफ्तार हाईवे ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना के बाद अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। 


वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पातेपुर थाने की पुलिस को दी गई। उसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पातेपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। इस घटना में  मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के कुशहर निवासी योगेंद्र राम के 40 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश राम के रूप में हुई है। 


जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से पातेपुर थाना क्षेत्र के गरहा बस से कबाड़ी चुनने गया था। जैसे ही वह बस से उतरा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवे ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक कबाड़ी चुनकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने हाईवे को जब्त कर लिया है। 


उधर, इस घटना के संबंध में पातेपुर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद हाईवे को जब्त किया गया है। चालक मौके से फरार होने में सफल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।