BIHAR NEWS : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

BIHAR NEWS :  सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

KAIMUR : बिहार में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कैमूर से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया। 


जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास घर से खेत पर जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार पिक अप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।


वहीं पूरे मामले की जानकारी अधौरा पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस शव का कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भिजवा दिया है। मृतक की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव के स्वर्गीय लक्ष्मण कुमार शर्मा का 25 वर्षी पुत्र अजय शर्मा के रूप में हुई है।


जानकारी देते हुए अधौरा के पूर्व जिला परिषद सदस्य आलोक कुमार ने बताया अजय शर्मा खेती कार्य के लिए बाइक से खेत पर जा रहे थे। तभी भभुआ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिक अप ने उनके बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को जानकारी देते हुए उनके शव को लेकर सदर अस्पताल भभुआ में आए हुए हैं।