पायलट कल खोलेंगे पत्ता, दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

पायलट कल खोलेंगे पत्ता, दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

DELHI : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीधी चुनौती देकर कांग्रेस आलाकमान से पंगा ले चुके सचिन पायलट बुधवार को अपना सियासी पत्ता खोलेंगे. सचिन पायलट बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. जिसमें वह अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे. राजस्थान में सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सरकार फिलहाल सुरक्षित नजर आ रही है और इसी का नतीजा है कि कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए ना केवल सचिन पायलट को डिप्टी सीएम की कुर्सी बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी चलता कर दिया.


अब तक के सचिन पायलट ने केवल पूरे प्रकरण पर ट्वीट के जरिए छोटी प्रतिक्रिया दी है लेकिन अब सचिन पायलट जब बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो वह तमाम मुद्दों पर सवालों का जवाब देंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सार्वजनिक के तौर पर बयान बाजी से पायलट बचते रहे हैं.  लगातार चर्चा है कि राजस्थान में अब कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है. पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने अपने टि्वटर हैंडल से केवल इतना लिखा कि इस सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं.


सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने जो रुख अख्तियार किया, वह इस बात का सबूत है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पकड़ आलाकमान ट्रैक पर बहुत मजबूत है. पायलट इस बात को बखूबी समझ चुके हैं. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जिन लोगों ने सचिन पायलट का समर्थन किया है.  पायलट उनको धन्यवाद कर रहे हैं. उन्होंने आज एक ट्वीट करते हुए यह भी लिखा कि आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि पायलट जब अपने पत्ते खोलेंगे तो कांग्रेस से आलाकमान के सामने उनका रुख नरम होगा या फिर वह अपनी अलग राजनीतिक राह को लेकर कोई बड़ा ऐलान करेंगे.