ब्रेकिंग न्यूज़

टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश

सामने आई 'ई शिक्षा' ऐप की बड़ी खामी, विस में विपक्षी विधायक ने कहा - उर्दू स्कूल के टीचर को नहीं मिल रही शुकवार की छुट्टी, कट जाती है हाजरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Nov 2024 11:59:11 AM IST

सामने आई  'ई शिक्षा' ऐप की बड़ी खामी, विस में विपक्षी विधायक ने कहा - उर्दू स्कूल के टीचर को नहीं मिल रही शुकवार की छुट्टी, कट जाती है हाजरी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर ई शिक्षा पोर्टल तैयार किया गया। राज्य भर के शिक्षक इसी पोर्टल के जरिए अपनी हाजिरी बनाते हैं। अब बिहार विधानसभा से शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन   इसी ऐप में विसंगतियों को लेकर सवाल उठाया गया।


बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायक मुकेश कुमार ने कहा कि  क्या मंत्री, शिक्षा विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि बिहार राज्य के प्रारंभिक से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में "ई" शिक्षा ऐप पर उपस्थिति अनिवार्य किया गया है जबकि "ई" शिक्षा ऐप सही से कार्य नहीं कर रहा है, जिससे शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करने में कठिनाई हो रही है?


इसके साथ ही क्या यह बात सही है कि "ई" शिक्षा ऐप पर उर्दू विद्यालयों के लिये रविवार को होली डे अंकित रहता है जबकि रविवार को उर्दू विद्यालय में पठन-पाठन कार्य संचालित होते हैं ? यदि उपर्युक्त खंडों के उत्तर स्वीकारात्मक हैं, तो क्या सरकार जबतक "ई" शिक्षा ऐप सही से कार्य युक्त नहीं हो जाता है तबतक के लिये इसे बाध्यकारी नहीं बनाने का विचार रखती है, नहीं, तो क्यों ?


इसके बाद सरकार ने यह सवाल किया कि  ई शिक्षा पोर्टल पर शुक्रवार को जो छुट्टी की जाती है उर्दू विद्यालय में लेकिन ऐप में केवल रविवार को छुट्टी बताई गई हैं। ऐसे में उनकी उपस्थिति काट दी जाती है। ऐसे एप और सरकारी स्कूल के टीचर को लेकर सरकार योजना बना रही है? इसके साथ ही इस कमी को कैसे दूर किया जाएगा ?


इधर  शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि 95% हाजिरी इस ऐप के जरिए सही दर्ज हो रही है लेकिन इसके बावजूद भी यदि कहीं कोई कमी रह गई है तो उसकी जांच करवाई जाएगी। इसके साथ ही हमने यह भी कहा है कि शिक्षक चाहे तो फिजिकल उपस्थिति भी दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा माननीय सदस्य जो सवाल उठा रहे हैं वह पर हम लोग विचार कर रहे हैं और जल्द ही इस पर हम लोग सुधार कर लेंगे। हाजिरी की वजह से या एप की कमी की वजह से किसी का वेतन को नहीं रोका गया है यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं।