यूक्रेनी कैदियों को ले जा रहा रूसी सेना का विमान क्रैश, हादसे में 65 की मौत

यूक्रेनी कैदियों को ले जा रहा रूसी सेना का विमान क्रैश, हादसे में 65 की मौत

DESK: रूसी सेना का एक प्लेन यूक्रेन की सीमा के पास क्रैश हो गया है। इस हादसे में कम से कम 65 लोगों के मारे जाने की खबर बै। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है। रूसी इल्यूशिन आईएल-76 सैन्य परिवहन विमान बुधवार को रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में क्रैश हो गया।


रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि, हादसे के वक्त विमान पर यूक्रेनी सेना के 65 सैनिक सवार थे। सभी गिरफ्तार यूक्रेनी सैनिकों को बेलगोरोड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था, विमान में 6 क्रू मेंबर्स के अलावा तीन एस्कॉर्ट मौजूद थे। रूस की रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया जा रहा है कि यूक्रेन के युद्धबंदियों को कैदियों की अदला-बदली समझौते के तहत यूक्रेन ले जाया जा रहा था। 


फिलहाल प्लेन क्रैश के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस फ्लेन क्रैश की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि याबलोनोवो गांव के पास प्लेन तेजी से नीचे गिरता है और फिर भीषण धमाके के बाद उसमें आग लग जाती है। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठती हैं और प्लेन में पूरी तरह खाक हो जाता है।