ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज

रूपेश हत्याकांड : मर्डर के 10 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली, डीजीपी का दावा भी हवा हवाई

1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Jan 2021 08:09:16 AM IST

रूपेश हत्याकांड : मर्डर के 10 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली, डीजीपी का दावा भी हवा हवाई

- फ़ोटो

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को 10 दिन से ज्यादा गुजर चुके हैं। 12 जनवरी को रूपेश सिंह की हत्या पटना के पुनाईचक में कर दी गई थी लेकिन 10 दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक के इस मामले में पटना पुलिस का हाथ खाली है। पुलिस लगातार दावा कर रही है कि उसने रूपेश सिंह हत्याकांड में जबरदस्त लीड हासिल करनी है लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस के पास अब तक कोई ठोस सुराग मौजूद नहीं है। बिहार के डीजीपी ने 4 दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद दावा किया था कि वह जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे लेकिन डीजीपी का दावा भी हवा-हवाई साबित हुआ। 


रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। बिहार के कई जिलों को अब तक एसआईटी और एसटीएफ की टीमों ने खंगाल डाला है। बेऊर जेल से कनेक्शन जोड़ने के लिए वहां बंद अपराधियों से भी पूछताछ की गई है। अब तो खबर यह है कि एसआईटी की टीम झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग और रांची सहित कई जिलों में सुराग तलाश रही है लेकिन नतीजा अब तक कुछ भी नहीं निकला। पुलिस ने रूपेश मर्डर केस में अब तक सैकड़ों लोगों से पूछताछ की है। पटना एयरपोर्ट पर काम करने वाले लोगों से लेकर रुपेश के संपर्क में रहने वाले लोगों से लंबी पूछताछ के बावजूद भी पुलिस को अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ। 


बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने रूपेश की हत्या के पीछे पार्किंग को लेकर टेंडर विवाद की तरफ संकेत दिए थे लेकिन हैरत की बात यह है कि 4 दिन गुजर जाने के बावजूद डीजीपी की तरफ से जो इशारे किए गए उस पर भी पटना पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है। जाहिर है पुलिस रूपेश हत्याकांड को लेकर किसी ऐसी थ्योरी को सामने लाना चाहती है जो जमीन पर सटीक लग सके। पार्किंग विवाद वाली बात जम नहीं रही लिहाजा पुलिस ने इस पर कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया। विपक्ष के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस हत्याकांड में बकरे की तलाश कर रही है। हत्या में शामिल लोगों को या तो बचाया जा रहा है या फिर पुलिस उन तक पहुंच नहीं पा रही। इधर हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी लगातार पुलिस की रडार पर हैं। अपराधिक बैकग्राउंड वाले कई लोगों को पुलिस ने उठाया है ऐसी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि क्राइम से किनारा कर चुके सूरत में ठेकेदारी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने इस मामले में उठाया है। पटना के जिस बिल्डर पर पुलिस के शक की सुई घूम रही है उससे भी पूछताछ की जा चुकी है लेकिन अब तक रूपेश सिंह हत्याकांड में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।