1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 Jan 2021 05:56:35 PM IST
- फ़ोटो
SARAN : पटना में हुए रुपेश मर्डर केस के बाद बिहार की सियासत में घमासान मचा हुआ है. घटना को लगभग 48 घंटे होने को हैं लेकिन अबतक पुलिस के हाथों कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका है. इधर पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सासंद सुशील मोदी आज रुपेश सिंह के पैतृक आवास जलालपुर स्थित संवरी गांव पहुंचे जहां उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
सुशील मोदी ने कहा कि आज बिहार में अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार नहीं है. अपराधी कोई भी क्यों न हो, उसे पकड़ लिया जाएगा, इसके लिए छानबीन जारी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश जारी है. जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. सुशील मोदी के साथ स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सारण जिला भाजपा अध्यक्ष राम दयाल शर्मा भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि रुपेश सिंह की हत्या के बाद राज्य के सियासी गलियारे में काफी बवाल मच गया है. विपक्षी दल लगातार मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. खुद बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने भी पांच दिन में मामला सुलझा लेने या सीबीआइ को सौंपने का अल्टीमेटम दिया है.