रूपेश हत्याकांड : पटना पुलिस को मिला ऋतुराज का रिमांड, 3 दिन तक मुख्य आरोपी से होगी पूछताछ

रूपेश हत्याकांड : पटना पुलिस को मिला ऋतुराज का रिमांड, 3 दिन तक मुख्य आरोपी से होगी पूछताछ

PATNA : बिहार के बहुचर्चित रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज को पटना पुलिस 3 दिनों की रिमांड पर लेगी. पटना सिविल कोर्ट में पुलिस की अर्जी मंजूर हो गई है. सोमवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई के बाद न्यायालय ने राजधानी की पुलिस को ऋतुराज के रिमांड की मंजूरी दे दी है.


पटना पुलिस रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज को अब तीन दिनों की रिमांड पर लेगी. सिविल कोर्ट से पुलिस को इसकी अनुमति मिल गई है. आपको बता दें कि 12 फरवरी को पुलिस ने कोर्ट में आरोपित को 5 दिनों के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 3 दिन के रिमांड को भी मजूरी दी है. पटना पुलिस का दावा है कि उसके पास ऋतुराज के खिलाफ ठोस साक्ष्य हैं. ऋतुराज ही मुख्य आरोपित है. उसने खुद स्वीकार किया है.


पटना पुलिस की ओर से 5 दिनों की रिमांड की पेशकश की गई थी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 72 घंटे की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी है. आपको बता दें ऋतुराज को रूपेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी पटना पुलिस ने बताया है. पुलिस ने रितुराज को रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में उसने रूपेश हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी.


पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने ऋतुराज की गिरफ़्तारी के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर यह दावा किया था कि रोडरेज के विवाद को लेकर ऋतुराज ने ही रूपेश की हत्या की. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए ऋतुराज ने अपने 3 अन्य सहयोगियों का भी सहारा लिया, जो कि अब तक पटना पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ऋतुराज की गिरफ़्तारी के 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी इसके साथियों को गिरफ्तार करने में राजधानी की पुलिस विफल रही है. हालांकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.


रविवार को भी पुलिस ने राजापुर, पटना सिटी और झारखंड के दो अन्य जिलों में छापेमारी की थी. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है. हालांकि इनमें से एक की भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.