PATNA : पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रहे रुपेश सिंह की हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस ब्लॉइंड केस की जांच कर रही पुलिस अभी तक कॉल डिटेल- सीसीटीवी फुटेज में ही उलझी हुई है. अभी तक न तो शूटर पकड़े जा चुके हैं और न ही हत्या के पीछे का कारण पता चल सका है.
तीन दिन बीत जाने के बाद भी एसटीएफ और एसआईटी के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. अभी पुलिस छापेमारी, कॉल डिटेल, व्हाट्सएप मैसेज, टावर डंप, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी हुई. शक के आधार पर उठाए गए 15 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कुछ भी पता नही चल सका है.
अपने-अपने अनुमान के आधार पर मार्केट में चर्चा का बाजार गर्म है. कुछ लोग इसमें सफेदपोश का हाथ बता रहे हैं तो कुछ इसे टेंडर और रुपयों से जुड़ा मामला बता रहे हैं. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह कि अपराधी को न तो किसी ने देखा है और न ही कहीं सीसीटीवी फुटेज में उन्हें देखा जा रहा है.
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर को मंगलवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर घर के दरवाजे पर गोलियों से भून दिया गया था. पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक माने जाने वाले पुनाइचक में इस हाईप्रोफाइल मर्डर की वारदात के बाद से पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई है. आज तीन दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.