ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: सहरसा में किशोर कुमार “मुन्ना” का जोरदार स्वागत, प्रशांत किशोर के प्रस्तावित दौरे को लेकर हुई अहम बैठक Bihar Politics: सहरसा में किशोर कुमार “मुन्ना” का जोरदार स्वागत, प्रशांत किशोर के प्रस्तावित दौरे को लेकर हुई अहम बैठक Bihar Politics: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार बीजेपी, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने मुहिम शुरू Bihar Politics: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार बीजेपी, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने मुहिम शुरू Spirit Movie: प्रभास के साथ 'स्पिरिट' में अब नजर नहीं आएगी दीपिका, वांगा ने इस वजह से दिखाया बाहर का रास्ता Mansoon 2025: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, निकाल लीजिए छतरी; समय से 8 दिन पहले भारत पहुंचा मानसून Mansoon 2025: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, निकाल लीजिए छतरी; समय से 8 दिन पहले भारत पहुंचा मानसून Election Commission Mobile Phone Policy:अब मतदान केन्द्रों पर मोबाइल लेकर जा सकेंगे वोटर्स, चुनाव आयोग ने किया खास इंतजाम Bihar Crime News: बारात में नाचने आए लौंडा डांसर्स ने शादी के मंडप से दूल्हे को किया अगवा, हैरान कर देगी बिहार की यह घटना Bihar Crime News: बारात में नाचने आए लौंडा डांसर्स ने शादी के मंडप से दूल्हे को किया अगवा, हैरान कर देगी बिहार की यह घटना

बिहार : RTI एक्टिविस्ट के बेटे ने इंसाफ के लिए आत्महत्या का किया प्रयास, पिता की कर दी गयी थी हत्या

1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Mar 2022 11:58:02 AM IST

बिहार : RTI एक्टिविस्ट के बेटे ने इंसाफ के लिए आत्महत्या का किया प्रयास, पिता की कर दी गयी थी हत्या

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में सुशासन के दावे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही न्याय के साथ विकास का नारा देते हो लेकिन मोतिहारी से जो खबर आई है वह बिहार में सुशासन के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा करती है. दरअसल, मोतिहारी से आने वाले एक आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या बीते साल सितंबर महीने में कर दी गई थी. अपने पिता की हत्या की साजिश रचने वाले बड़े सफेदपाशों के ऊपर कार्यवाही नहीं होने से दुखी अब आरटीआई एक्टिविस्ट के बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया है. 


आरटीआई एक्टिविस्ट विपिन अग्रवाल की हत्या के बाद उसके बेटे रोहित ने लगातार न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन जब इंसाफ नहीं मिला तो उसने आज आत्महत्या का प्रयास किया. रोहित ने अपने घर के सामने एक तीन मंजिली इमारत से छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि एक निजी नर्सिंग होम की छत पर चढ़कर रोहित ने छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


आपको बता दें कि बीते साल सितंबर महीने में आरटीआई एक्टिविस्ट विपिन अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी. विपिन अग्रवाल को हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय के गेट पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. लेकिन बेटे रोहित की तरफ से लगातार हत्या की साजिश रचने वाले बड़े लोगों पर एक्शन की मांग की जा रही थी. रोहित न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय भी पहुंचा था. एसपी ने रोहित से मुलाकात नहीं की थी. पुलिस की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया.


विपिन अग्रवाल की हत्या के 5 महीने गुजर जाने के बावजूद पुलिस इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता तक नहीं पहुंच पाई है. आत्महत्या का प्रयास करने से पहले रोहित ने पुलिस को कहा था कि वह दोषियों के ऊपर कार्रवाई करें. तीसरी मंजिल से छलांग लगाने के पहले भी रोहित ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए थे. रोहित के दादा विजय अग्रवाल के मुताबिक पुलिस बड़े लोगों पर हाथ नहीं डाल रही है. 


आपको बता दें कि जिस आरटीआई एक्टिविस्ट विपिन अग्रवाल की हत्या की गई उन्होंने हरसिद्धि बाजार में एक बड़े व्यवसाई के इमारत के निर्माण के लिए दबंगों द्वारा जमीन कब्जे की घटना को उजागर किया था. विपिन ने सूचना के अधिकार कानून के तहत इस मामले का खुलासा किया था कि दबंगों ने किस तरह करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर व्यवसायिक इमारत बना ली. इसके बाद विपिन माफिया और बड़े कारोबारियों की आंख की किरकिरी बन गए थे. सितंबर में उनकी हत्या कर दी गई.