PATNA : बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। संघ ने बिहार में चुनाव के ठीक एक साल पहले अपनी तैयारी शुरू की है। संघ के काम करने का तौर तरीका यही रहा है।
मिशन 2020 के लिए संघ ने जो ब्लूप्रिंट तैयार किया है उस पर आरएसएस के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा की है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर रविवार की देर रात एक आंतरिक बैठक हुई जिसमें सुशील मोदी के अलावे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडे, संजय जायसवाल, राजीव प्रताप रूडी के साथ-साथ बिहार बीजेपी और संघ के अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।
मिशन 2020 के लिए संघ ने जो ब्लूप्रिंट तैयार किया है उसके मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में धारा 370 हटाए जाने के फैसले से जुड़ी बातों को ग्रास रूट लेवल पर पहुंचाना और राष्ट्रवाद को प्रमुख एजेंडा में शामिल करते हुए बिहार के अंदर बुद्धिजीवी तबके के लोगों को संघ और बीजेपी के साथ जोड़ना शामिल है।