Bihar Crime News: ससुराल आए दामाद की संदिग्ध हालत में मौत, साली के चक्कर में हत्या की आशंका Bihar crime news: बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी मुंगेर का पुअर हाउस बना मौत का घर, किसी भी वक्त ढह सकता है जर्जर भवन Bihar News: सांप ने काटा, फिर भी मौत को चकमा देकर बाइक से खुद अस्पताल पहुंचा युवक ...जानिए कैसे बचाई जान! Life Style: 'P' अक्षर से रखना चाहते हैं अपने बच्चे का नाम, तो देखें लिस्ट छातापुर में रसोइया की झुलसने से मौत, वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने मदद के बढ़ाए हाथ Life Style: घर का बना हेल्दी समर ड्रिंक पीने से लू लगने का खतरा होगा कम..जानिए रेसिपी और फायदें Vehicle Registration Canceled: परिवहन विभाग ने 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया, लिस्ट में आपकी गाड़ी भी तो नहीं? Bihar Crime News: भूमि विवाद में खूब गरजीं बंदूकें, दो लोगों को गोली लगने के बाद हड़कंप Bihar Transport News: बिहार के 4 जिलों के 'वाहन मालिक' हो जाएं सावधान, यह काम नहीं कराया है और चला रहे वाहन तो ऑटोमेटिक कट जाएगा ई-चालान
30-Dec-2024 12:41 AM
RRB-NTPC: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए जल्द ही एग्जाम शेड्यूल जारी होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट पोस्ट की परीक्षा फरवरी और मार्च 2025 में आयोजित हो सकती है, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से 27 अक्टूबर 2024 तक पूरी की गई थी। इसके बाद, उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक फॉर्म में सुधार का मौका दिया गया था।
भर्ती विवरण
आरआरबी द्वारा एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट पोस्ट के तहत कुल 11,558 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से अंडर ग्रेजुएट के 3,445 पद और ग्रेजुएट के 8,113 पद होंगे।
अंडर ग्रेजुएट पोस्ट: जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट (990), अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट) (361), ट्रेन क्लर्क (72), वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (2,022)
ग्रेजुएट पोस्ट: गुड्स ट्रेन मैनेजर (3,144), मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक (1,736), वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट (732), जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (1,507), स्टेशन मास्टर (994)
एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी
एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप भी उम्मीदवारों को डाउनलोड करने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपनी यात्रा की तैयारी कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें ताकि वे परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त कर सकें।