SP ने थानेदार को किया सस्पेंड, 'दक्षिणा' वसूलने का वीडियो हुआ था वायरल

SP ने थानेदार को किया सस्पेंड, 'दक्षिणा' वसूलने का वीडियो हुआ था वायरल

ROHTAS :  इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने एक थानेदार के ऊपर कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस अधीक्षक ने रिश्वत लेने के आरोप में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.


रोहतास जिला पुलिस कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बघैला गोपी के थानाध्यक्ष कुंजन कुमार को सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.


एसपी की ओर से लिए गए इस कड़ा एक्शन को लेकर जानकारी मिली है कि बघैला गोपी के थानाध्यक्ष कुंजन कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें वह रिश्वत ले रहे थे. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने यह एक्शन लिया है.