Rohtas News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी का पॉल्यूशन फेल, विपक्ष ने उठाया सवाल

Rohtas News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी का पॉल्यूशन फेल, विपक्ष ने उठाया सवाल

ROHTAS: रोहतास के करगहर स्थित कुसही में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। तब उनकी सरकारी गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01CL 0077 है। यह गाड़ी परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करती पाई गई। 


इस गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 2 अगस्त 2024 को ही समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद यह गाड़ी सड़कों पर चल रही है और बड़ी बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री इस गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं। करगहर प्रखंड के कुसही में बेतिया के डीएम दिनेश राय के पिता स्व. रामायण राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। 


इस दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री जिस कार से करगहर पहुंचे। उस कार का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 2 अगस्त को ही समाप्त हो चुका है। वही 23 फरवरी 2024 को सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए एक हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। जिसे आज तक जमा नहीं किया गया है। बड़ी बात यह है कि सीएम के गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल होना बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस मुद्दे को लेकर रोहतास जिला के विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं एवं परिवहन ऐप के माध्यम से यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।