Rohtas News: छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबे 5 युवक, एक व्रती की मौत

Rohtas News: छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबे 5 युवक, एक व्रती की मौत

ROHTAS: खबर रोहतास जिला से है। जहां तिलौथू थाना क्षेत्र में सोन नदी में छठ व्रत के दौरान एक छठ व्रत करने वाले युवक सहित पांच युवक डूब गए। जिसमें मंटू कुमार नामक 31 वर्षीय छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक बबलू कुमार तथा सुखारी यादव की तलाश की जा रही है। वहीं दो अन्य युवकोंं को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है। इन लोगों की स्थिति सामान्य है।


 बताया जाता है की छठ को लेकर आज डूबते हुए सूर्य को अर्ध दिया जा रहा था। इसी दौरान यह लोग सोन नदी में स्नान कर रहे थे। लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूबने लगे। शोर एवं हंगामा होने पर किसी तरह सभी को निकालने की कोशिश की जाने लगी। लेकिन मंटू कुमार नामक छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई। 


जबकि बबलू कुमार एवं सुखारी यादव अभी भी लापता है। उसके अलावा दो अन्य युवक को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में रखा गया। बता दे कि इस दौरान गोताखोर सोन नदी में डूबे युवकों की तलाश में लग गई है।