ROHTAS: खबर रोहतास के डेहरी से है। जहां डेहरी के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के जोरावरपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक क्विंटल 19 किलो से अधिक गांज़ा की बड़ी खेप को बरामद किया है।
बरामद गांज़ा जोरावरपुर में एक कार में रखा हुआ था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वही गांजे की तस्करी करने वाले रंजन कुमार उर्फ जोगिंदर उर्फ भानू को भी गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि इस धंधे में अन्य लोग भी संलिप्त है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। डेहरी के एएसपी के किरण कुमार ने बताया कि मामले में कई अन्य लोग भी शामिल है। जिसकी तलाश की जा रही है। एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया है जिसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।