औरंगाबाद में पैक्स चुनाव की ड्यूटी पर जा रहे दारोगा की सड़क हादसे में मौत, 3 पुलिसकर्मी जख्मी

औरंगाबाद में पैक्स चुनाव की ड्यूटी पर जा रहे दारोगा की सड़क हादसे में मौत, 3 पुलिसकर्मी जख्मी

AURANGABAD: इस वक्त की बड़ी ख़बर औरंगाबाद से आ रही है, जहां पैक्स चुनाव की ड्यूटी के लिए जा रहे एक दारोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई हैं, वहीं तीन अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर मंजुराही मोड़ के पास की है.


ये हादसा उस वक्त हुआ जब सभी पुलिसकर्मी पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस लाइन से कमान लेकर ऑल्टो से ओबरा जा रहे थे तभी  उनकी गाड़ी ट्रक की चपेट में आ गयी और हादसा में एक दारोगा की मौत हो गई. 


मृत दारोगा का नाम अमित किशोर रजक है जो ओबरा थाने में पदस्थापित थे. वहीं घायलों में उमेश राम एएसआई, ललन यादव जमादार और दिनेश कुमार मुंशी शामिल हैं.सड़क हादसे में घायल पुलसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.