असम में बस-टेम्पो के बीच टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई घायल

असम में बस-टेम्पो के बीच टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई घायल

SHIVSAGAR : इस वक्त की बड़ी ख़बर असम से आ रही है, जहां बस और टेम्पो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है. असम के शिवसागर जिसे में ये हादसा हुआ है. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गये हैं.

बताया जा रहा है कि NH-37 पर देमोव इलाके में बस और टेम्पो की टक्कर हो गई जिसमें 10 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि गोलाघाट से डिब्रूगढ़ जा रही बस टेम्पो से टकरा गई. टक्कर के बाद बस और टेम्पो दोनों सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गये.

जिसके बाद 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में ज्यादातार वो लोग हैं जो टेम्पो पर सवार थे. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.