लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद पैदल घर आ रहे 7 मजदूरों को ऑटो ने रौंदा, 4 की मौके पर मौत

लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद पैदल घर आ रहे 7 मजदूरों को ऑटो ने रौंदा, 4 की मौके पर मौत

DESK : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन बुलाया गया है. इस दौरान कई लोगों बेरोजगार हो गए. देश के कई जगहों से दिहाड़ी मजदूरों के पलायन की खबर आ रही है. 


खाने-पीने को मोहताज मजदूर पैदल ही अपने घर को रवाना हो गए हैं. इसी बीच मुंबई में एक दर्जनाक सड़क हादसे में 4 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खबर के मुताबिक मुंबई में रहकर गुजर-बसर करने वाले 7 मजदूरों की नौकरी लॉकडाउन होने के बाद चली गई. जिसके बाद खाने-पीने को मोहताज मजदूर पैदल ही मुंबई से गुजरात के लिए निकल पड़े. पूरे दिन मुंबई-हैदराबाद हाईवे पर  पैदल चलने के बाद सभी मजदूर थक कर सड़क किनारे ही सो गए थे. तभी शनिवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही ऑटो ने सड़क किनारे सो रहे सभी मजदूरों को रौंद दिया,जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.