1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 19 Jul 2019 06:59:56 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. भागलपुर में बस और हाइवा के बीच हुए इस जोरदार टक्कर में 6 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हाइवा को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के परबत्ता थाना इलाके के जगतपुर की है. जहां विक्रमशिला सेतु पथ पर भागलपुर से सहरसा जा रही एक यात्री बस की हाइवा के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भागलपुर-नवगछिया पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. घटना के बाद से हाइवा का ड्राइवर फरार चल रहा है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है. भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट