1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Jan 2021 02:45:30 PM IST
- फ़ोटो
BANKA : बांका के अमरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में कैदी वैन के ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो सिपाही भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बांका के अमरपुर के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ की है. जहां मंगलवार की देर रात एक बजे केन्दुआर एवं रामपुर के बीच एक कैदी वाहन ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भयावह थी कि कैदी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
टक्कर के बाद कैदी वाहन का ड्राइवर देवेन्द्र पंडित गाड़ी में ही फंसा रह गया, वहीं वाहन सवार दो अन्य पुलिस वाले भी घायल हो गए. घायल सिपाही ने हादसे की सूचना अमरपुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल चालक, सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बांका से कैदियों को मुंगेर भेजा गया था, वहां से लौटने के क्रम में यह घटना हुई है.