सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने गए एसपी को जबरन क्वॉरेंटाइन करना गलत

1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Aug 2020 03:11:31 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने गए एसपी को जबरन क्वॉरेंटाइन करना गलत

- फ़ोटो

PATNA: रालोसपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने मुंबई पुलिस का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अनुसंधान करने गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वॉरेंटाइन करना गलत है. यह दर्शाता है कि इस पूरे अनुसंधान को प्रभावित करने में कहीं ना कहीं मुंबई पुलिस की अहम भूमिका है.

इतने दिनों से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की जांच संदेहास्पद थी और जब बिहार पुलिस की टीम जाकर सही तथ्यों को उजागर करने का प्रयास कर रही थी. उनके साथ कैदियों जैसा बर्ताव किया गया और अब पटना के सिटी एसपी वहां अनुसंधान के लिए पहुंचते हैं और उनका स्वागत उन्हें क्वॉरेंटाइन करके किया गया है.

हम चेतावनी देना चाहते हैं महाराष्ट्र की पुलिस और उन हत्यारों को कि बिहार के लोगों को इतना कमजोर ना समझे, वरना हम सब उठ कर वहां पहुंच जाएंगे. देश का संविधान और लोकतंत्र अभी इतना कमजोर नहीं हुआ है कि इस तरह से किसी की हत्या कर दी जाए और हम चुप बैठे रहें.