RJD विधायक ने सीएम नीतीश के लिए मंगवाई चूड़ियां, बोले.. ऑर्डर कर दिए हैं, मिल जाए तो बता दीजिएगा

RJD विधायक ने सीएम नीतीश के लिए मंगवाई चूड़ियां, बोले.. ऑर्डर कर दिए हैं, मिल जाए तो बता दीजिएगा

PATNA : बिहार विधानसभा में मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर मचे भारी बवाल के बाद विपक्षी विधायकों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. विपक्षी खेमे के विधायक अलग-अलग तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में बेलापुर से RJD विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए चूड़ियां आर्डर कर दी हैं. आर्डर का एड्रेस उन्होंने 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास का दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से चूड़ियां मिल जाने पर ट्वीट कर सूचना देने का आग्रह भी किया है. 


इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिये साझा की है. विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- नीतीश जी के रैवये से ऐसा लग रहा है कि उन्हें अभी इसकी आवश्यकता बहुत जोरों से है. इसीलिए 1 अणे मार्ग वाले सरकारी आवास पर आर्डर कर दिया हूँ.  डिलीवर हो जाए, तो एक ट्वीट करके सूचित कर दीजिएगा सीएम साहब. शुक्रिया. 


आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा में विपक्षी विधायकों की हुई बर्बर पिटाई के बाद आज विपक्षी विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है. विधानसभा की कार्यवाही जारी रहने के बाद भी विपक्ष सदन में मौजूद नहीं रहा. सदन से बाहर विधान मंडल परिसर में विपक्ष अपना समानांतर सदन चलाता नजर आया. विपक्षी विधायक धरने पर बैठे रहे और उन्होंने गार्डन एरिया में ही समानांतर सदन चलाने की शुरुआत कर दी.