RJD विधायक के पाला बदलने पर विपक्ष ने पूछा सवाल, सत्ता खेमे में गए MLA ने कहा - इधर हैं और यही रहेंगे ... आप भी आ जाइए

RJD विधायक के पाला बदलने पर विपक्ष ने पूछा सवाल, सत्ता खेमे में गए MLA ने कहा - इधर हैं और यही रहेंगे ... आप भी आ जाइए

PATNA : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। नंद किशोर यादव के स्पीकर बनने के बाद आज पहली बार उनकी अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद राजद विधायक के तरफ से सदन में एक सुचना दी गई। राजद विधायक ने अपनी पार्टी  नेता के द्वारा पाला बदलने को लेकर सवाल उठाया और फिर उन्हें बड़ा ही रोचक जवाब भी दिया गया। 


दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने एक सुचना लाया और कहा कि- विधायक नीलम देवी और प्रह्लाद यादव की जगह विपक्ष में निर्गत है तो फिर ये लोग सत्ता पक्ष में कैसे बैठे हुए हैं। इनलोगों को इधर आकर बैठना चाहिए। उसके बाद इस सुचना पर पाला बदलने वाले विधायक प्रह्लाद यादव खड़े हो गए और कहा कि - हमारा जहां सीट हैं वहीं बैठे हुए हैं। आप खुद की चिंता कीजिए,आपके नेता ही गायब हो गए। 


उसके बाद राजद विधायक ने कहा कि - हमारे नेता तो आ जाएंगे,आप भी चले आइए। इसके बाद विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा कि- इधर हैं और यही रहेंगे, हम तो कहेंगे आप भी आ जाइए यदि आपको मेरी अधिक चिंता हो रही है तो। उसके बाद सदन में हल्की गमागहमी हुई तो स्पीकर नंद किशोर ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्ष को शांत करवाया।