RJD विधायक दल की बैठक, नवनिर्वाचित विधायक समेत कई नेता हुए शामिल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Nov 2020 11:44:05 AM IST

RJD विधायक दल की बैठक, नवनिर्वाचित विधायक समेत कई नेता हुए शामिल

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद आरजेडी विधायक दल की बैठक राबड़ी आवास पर हो रही है. बैठक में नवनिर्वाचित विधायक समेत कई सीनियर नेता शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं. 

बैठक में कई नेता हो रहे शामिल

विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, भोला यादव, तेजप्रताप यादव, ललित यादव, रीतलाल यादव समेत कई नेता और विधायक राबड़ी आवास पहुंचे हुए हैं. कई विधायकों के चेहरे पर पहली बार विधायक बनने की खुशी भी झलक रही है. 

आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

आरजेडी विधायक दल की बैठक में बताया जा रहा है कि कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 110 सीटें आई है. इसमें आरजेडी को अकेले 75 सीटें आई है. सरकार बनाने के लिए और 12 सीटें चाहिए.