RJD विधायक दल की बैठक में राबड़ी आवास नहीं पहुंचे तेजप्रताप, लालू के समधी भी नहीं आए

RJD विधायक दल की बैठक में राबड़ी आवास नहीं पहुंचे तेजप्रताप, लालू के समधी भी नहीं आए

PATNA : राबड़ी देवी के आवास फर आयोजित विधायक दल की बैठक में लालू के लाल तेजप्रताप यादव नहीं पहुंचे हैं। वहीं लालू के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय भी बैठक से दूरी बनाए हुए हैं। 


तेजप्रताप यादव और चंद्रिका राय के विधायक दल के बैठक में नहीं पहुंचने पर आरजेडी नेताओं के बीच खुसुर-फुसुर होती रही। लेकिन इस विषय पर बात करने को कोई भी नेता तैयार नहीं हुआ। लेकिन समझा जा सकता है कि तेजप्रताप के ससुर  चंद्रिका राय क्यों नहीं पहुंचे। चंद्रिका राय ने पहले ही लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं जबसे तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के बीच विवाद हुआ है तेजप्रताप ने राबड़ी आवास से दूरी बना रखी है।


तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐशवर्या राय के बीच विवाद तब सड़क पर आ गया था। जब ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। खासकर रोते हुए ऐश्वर्या के मीडिया के सामने अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया था। तब पिता चंद्रिका राय ने बेटी को ससुराल से वापस ले जाते हुए लालू परिवार को भर दम कोसा था। दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।