RJD विधानमंडल दल की बैठक आज, तेजस्वी बनाएंगे बजट सत्र को लेकर रणनीति

RJD विधानमंडल दल की बैठक आज, तेजस्वी बनाएंगे बजट सत्र को लेकर रणनीति

PATNA : बजट सत्र में रणनीति को लेकर आज आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक होने वाली है। आरजेडी के विधायकों और विधान पार्षदों को आज शाम पूर्व मंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर बैठक के लिए बुलाया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बैठक में बजट सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति विधायकों और विधान पार्षदों के साथ साझा करेंगे।


विधानमंडल के बजट सत्र में तेजस्वी यादव के तेवर आक्रामक नजर आए हैं। एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने जिस तरह बजट सत्र के दूसरे ही दिन सफलता पाई है वह उनके आत्मविश्वास को और बढ़ा रहा है। तेजस्वी यादव आज भी विधानसभा में डोमिसाइल नीति को लेकर आक्रामक तेवर के साथ सरकार के सामने खड़े नजर आए हैं।


मिल रही जानकारी के मुताबिक आज शाम पांच बजे राबड़ी आवास पर ये बैठक होगी। जिसमें बजट सत्र के दौरान सरकार की घेराबंदी के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।बजट सत्र के पहले ही दिन से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। पहले ही दिन कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया था। वहीं नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के मुद्दे को पार्टी पुरजोर ढ़ंग से उठा रही है। आज ही पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को जल्द ही इस मसले का हल निकालना चाहिए।