RJD के पांच MLC ने दिया इस्तीफा, JDU में हुए शामिल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Jun 2020 12:29:48 PM IST

RJD के पांच MLC ने दिया इस्तीफा, JDU में हुए शामिल

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद सभी एमएलसी जेडीयू में शामिल हो गए है. इसके बाद एमएलसी सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंचे. वहां पर नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है. इस दौरान जेडीयू के सीनियर नेता आरसीपी सिंह और ललन सिंह भी इन नेताओं के साथ मौजूद रहे. 

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी टूट हुई है. राष्ट्रीय जनता दल के कई विधान पार्षदों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है. फर्स्ट बिहार को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने आरजेडी छोड़ दिया. 



इस्तीफा देने वाले सभी विधानसभा पार्षद विधान परिषद पहुंचे. सभी ने सभापति से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सभापति ने अनुमति दे दी.आरजेडी से इस्तीफा देने वाले कई नेता लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे हैं, लेकिन वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व से खुश नहीं थे. जिसके बाद सभी ने पार्टी को अलविदा कह दिया.